शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

नेत्रहीन की मदद के लिए काव्य संग्रह ख्वाबो का कारवां

नेत्रहीन की मदद के लिए  काव्य संग्रह ख्वाबो का कारवां
http://www.facebook.com/photo.php?pid=406433&l=2bb0a06cff&id=100000730313227

Voice Production (Ad Agency approved by ministry of Information & Broadcasting) के साथ-साथ ये हमारा voice publications है जिसमे हम सभी लिखने वालो कि ३ गज़ले फोटो

और जीवनी के साथ निकाल रहे है हमारी बुक का नाम है 'ख्वाबो का कारवां' जो

जल्द आप सब के पास होगी इस बुक कि ख़ासियत है कि ये ऑडियो मे भी होगी

यानि कि उम्दा ग़ज़ले पढने के साथ-२ सुनने का भी लुत्फ़ आप सभी को मिलेगा ये

हम लोग BLIND लोगो के लिए कर रहे है जो कि पढ़ नहीं सकते और इस बुक से जो

कमाई होगी वो इन सभी को जाएगी अगर आप भी लिखते है और हमारी बुक का हिस्सा

होना चाहते है तो हमारे ई मेल voicepublications@gmail.com पर हम से संपर्क कर सकते है आप कि टिप्पणी का स्वागत है ...

कृपया अपनी राय जरुर दे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें